top of page

© 2021-2025 | ZYPHYR | All Rights Reserved

एक सवाल

  • Writer: Zyphyr
    Zyphyr
  • Aug 1, 2021
  • 1 min read


दिल में है एक दर्द तीखा सा

जो किसी को दिखता नहीं

सिर्फ़ मुझे होता है महसूस


फिर किसी को

क्या कहूँ

कैसे बताऊँ

कि साँस लेना आसान नहीं

और कभी चलना भी है मुश्किल


कैसे समझाऊँ उन्हें

जिनको कुछ दिखता ही नहीं

वो बस मुझ पर हंसते चले जाते हैं


तो मैंने भी उनके साथ साथ

अपने पे हँसना सीख लिया है

हाँ इसीलिए मुस्कुरा रहा हूँ

सोचा शायद मुस्कुराने की आदत पड़ जाए

और दिल का यह तीखा दर्द

बस मुझे महसूस ही ना हो


पर इस सवाल का जवाब नहीं मिला मुझे

कि अगर यह महसूस नहीं होगा

तो क्या यह दर्द नहीं रहेगा

या सिर्फ़ दर्द होने का एहसास नहीं होगा ।



1 Comment

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
Guest
Nov 18, 2025
Rated 5 out of 5 stars.

Soulful. and painful.

Like
bottom of page