एक सवाल
- Zyphyr

- Aug 1, 2021
- 1 min read
दिल में है एक दर्द तीखा सा
जो किसी को दिखता नहीं
सिर्फ़ मुझे होता है महसूस
फिर किसी को
क्या कहूँ
कैसे बताऊँ
कि साँस लेना आसान नहीं
और कभी चलना भी है मुश्किल
कैसे समझाऊँ उन्हें
जिनको कुछ दिखता ही नहीं
वो बस मुझ पर हंसते चले जाते हैं
तो मैंने भी उनके साथ साथ
अपने पे हँसना सीख लिया है
हाँ इसीलिए मुस्कुरा रहा हूँ
सोचा शायद मुस्कुराने की आदत पड़ जाए
और दिल का यह तीखा दर्द
बस मुझे महसूस ही ना हो
पर इस सवाल का जवाब नहीं मिला मुझे
कि अगर यह महसूस नहीं होगा
तो क्या यह दर्द नहीं रहेगा
या सिर्फ़ दर्द होने का एहसास नहीं होगा ।



Soulful. and painful.